छत्तीसगढ़: आज भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक, किसानों के खाते में ट्रांसफर होंगे 1800 करोड़, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर होगी चर्चा 

रायपुर। भूपेश कैबिनेट की अहम बैठक आज सोमवार को दोपहर 12 बजे से CM हाउस में आयोजित की गई है. इसमें कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. इसके साथ ही सीएम बघेल किसानों को दिवाली का तोहफा देंगे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज किसानों के खाते में 1800 करोड़ की राशि ट्रांसफर करेंगे. वहीं मजदूर न्याय योजना की भी राशि ट्रांसफर करेंगे. इसे लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

वहीं आज सुबह 10 बजे राजीव भवन में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए वोटिंग भी होगी. इसमें 307 PCC डेलीगेट्स वोटिंग करेंगे. CM भूपेश बघेल समेत कई मंत्री, विधायक मतदान करेंगे.