DG मर्डर के आरोपी की डायरी में राज: लिखा था- प्यार 0%, दुख 100%, फेक स्माइल 100% 


श्रीनगर।23 साल का यासिर अहमद जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की हत्या का मुख्य आरोपी है। पुलिस को यासिर की एक डायरी मिली है। एक जगह उसने लिखा है कि उसकी जिंदगी में प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 100% और फेक स्माइल 100% है। नोट्स के आधार पर पुलिस का दावा है कि डिप्रेशन की वजह से यासिर मौत के बारे में सोचता रहता था।

डायरी में यासिर ने क्या-क्या लिखा…
पुलिस के मुताबिक, यासिर रामबन का रहने वाला था। अफसर के घर पर वह पिछले 6 महीनों से काम कर रहा था। उसकी डायरी में नोट्स लिखे हैं। ये एक साथ नहीं हैं। अलग-अलग पन्नों पर लिखे गए हैं। पढ़िए…

प्यारी मौत, मेरी जिंदगी में आ जाओ। मुझे माफ कर देना। मेरा दिन खराब है, हफ्ता, महीना, साल, जिंदगी सब खराब है।
डायरी में एक हिंदी सॉन्ग भी है। इसका टाइटल है- भुला देना मुझे।
दूसरे पन्ने पर शॉर्ट नोट्स हैं। इनमें लिखा है। मुझे अपनी जिंदगी से नफरत है। मेरी जिंदगी में सिर्फ मातम है।
एक पन्ने पर फोन की बैटरी बनाई गई है। इस पर लिखा है- माई लाइफ 1%
मेरी जिंदगी में प्यार 0%, तनाव 90%, दुख 100% और फेक स्माइल 100% है।
मैं जैसी लाइफ जी रहा हूं, मुझे उस से कोई प्रॉब्लम नहीं है। प्रॉब्लम इस बात से है कि आगे हमारा क्या होगा। 

DG की हत्या पर टेरर ग्रुप ने कहा- जम्मू-कश्मीर आए गृह मंत्री को छोटा-सा तोहफा

जम्मू-कश्मीर के DG जेल हेमंत लोहिया की सोमवार देर रात हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर अभी तक दो एंगल सामने आए हैं। पहला टेररिस्ट अटैक का और दूसरा मुख्य आरोपी और नौकर यासिर की मानसिक स्थिति और व्यवहार को लेकर। इस घटना में हत्या का शक उस नौकर यासिर पर है। अहम बात कि जिस घर में हत्या हुई, वह लोहिया का नहीं, बल्कि उनके दोस्त का है।