सिलेट। महिला एशिया कप में भारत का दूसरा मैच मलेशिया के साथ था। मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मलेशिया के सामने 182 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में मलेशिया ने 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर 16 रन बनाए थे। इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका और भारत ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 30 रन से मैच जीत लिया।
बारिश नहीं रुकने के कारण डकवर्थ लुईस नियम के तहत मैच का नतीजा निकाला गया और भारत ने मलेशिया को 30 रन से हरा दिया है। भारत के 181 रन के जवाब में मलेशिया ने 5.2 ओवर में दो विकेट खोकर 16 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश की वजह से मैच नहीं हो सका और डकवर्थ लुईस नियम के तहत भारत ने 30 रन से मैच जीत लिया। महिला एशिया कप में यह भारत की लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले भारत ने श्रीलंका को 41 रन से हराया था।