IND vs SA T20: ऑस्ट्रेलिया के बाद दक्षिण अफ्रीका की बारी, वर्ल्ड कप से पहले भारत की आखिरी सीरीज, जानें शेड्यूल

तेम्बा बावुमा और रोहित शर्मा

तेम्बा बावुमा और रोहित शर्मा – फोटो : सोशल मीडिया

नई दिल्ली। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज को 2-1 से जीतने के बाद अब नई चुनौती के लिए तैयार है। बुधवार (28 सितंबर) से टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे, लेकिन सबकी नजर टी20 सीरीज पर होगी। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारत के पास यह आखिरी सीरीज है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चार महीने में यह दूसरी टी20 सीरीज है। इसी साल जून में अफ्रीकी टीम पांच मैच खेलने के लिए भारत आई थी। तब सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी थी। एक मैच में नतीजा नहीं निकला था। संयोग कि बात है कि दोनों टीमों के बीच पिछली दो सीरीज बराबरी पर छूटी है। इस साल जून से पहले सितंबर 2019 में भारत में तीन मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर रही थी।

सीरीज में हेड टू हेड

सालमैचमेजबाननतीजा
20061दक्षिण अफ्रीकाभारत 1-0 से जीता
20111दक्षिण अफ्रीकाभारत 1-0 से जीता
20121दक्षिण अफ्रीकादक्षिण अफ्रीका 1-0 से जीता
20153भारतदक्षिण अफ्रीका 2-0 से जीता
20183दक्षिण अफ्रीकाभारत 2-1 से जीता
20193भारत1-1 से ड्रॉ
20223भारत4-4 से ड्रॉ

कौन किस पर भारी?
दोनों टीमों के बीच मैचों के हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच 20 मैच खेले गए हैं। इनमें से भारत 11 में जीता है। वहीं, दक्षिण अफ्रीका ने आठ मुकाबले में जीत हासिल की। एक मैच में नतीजा नहीं निकला।

भारत-दक्षिण अफ्रीका सीरीज का शेड्यूल
टी20 सीरीज

मैचतारीखजगहसमय
पहला28 सितंबरतिरुवनन्तपुरमशाम 7.00 बजे
दूसरा2 अक्तूबरगुवाहाटीशाम 7.00 बजे
तीसरा4 अक्तूबरइंदौरशाम 7.00 बजे

वनडे सीरीज

मैचतारीखजगहसमय
पहला6 अक्तूबरलखनऊदोपहर 1.30 बजे
दूसरा9 अक्तूबररांचीदोपहर 1.30 बजे
तीसरा11 अक्तूबरदिल्लीदोपहर 1.30 बजे

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
भारत:
 रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

दक्षिण अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लुंगी एंगिडी, एनरिच नोर्त्जे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रीले रॉसो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स (विकेटकीपर), ब्योर्न फॉर्ट्यून, मार्को येनसन, एंडिले फेहलुकवायो।