20 साल बाद कटवाई दाढ़ी: ‘मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में न समाय…’;मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला बनने पर सोशल वर्कर रमाशंकर गुप्ता का संकल्प पूरा 

मनेंद्रगढ़ के रमाशंकर गुप्ता ने 20 साल बाद कटवाई दाढ़ी। - Dainik Bhaskar

मनेंद्रगढ़। नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला बनने के साथ ही मनेंद्रगढ़ के रहने वाले रमाशंकर गुप्ता का भी संकल्प पूरा हो गया है। जिसके बाद उन्होंने 20 साल के बाद अपनी दाढ़ी कटवा ली है। उन्होंने नया जिला बनाने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया है। नए जिले मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर को कोरिया जिले से अलग कर बनाया गया है।

रमाशंकर गुप्ता ने कहा कि हम अपने हक के लिए इतने सालों से लड़ रहे थे। जैसे ही 15 अगस्त 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए जिले मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर की घोषणा की, हमने सबसे पहले जाकर दाढ़ी कटवाई। उन्होंने भावुक होकर गाने की दो पंक्तियां कहीं- ‘मुझे खुशी मिली इतनी कि मन में न समाय, पलक बंद कर लूं कहीं छलक ही न जाए’।

नवगठित जिले की अनुमानित जनसंख्या 4 लाख 11 हजार 515 है। इसमें उपखंड मनेन्द्रगढ़, तहसील मनेन्द्रगढ़ एवं केल्हारी तथा उपखंड भरतपुर, तहसील भरतपुर और उपखंड खड़गंवा-चिरमिरी, तहसील खड़गंवा को शामिल किया गया है। नवगठित मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले की सीमा उत्तर में तहसील कुसमी, जिला सीधी और जिला सिंगरौली (मध्यप्रदेश), दक्षिण में तहसील पोड़ी-उपरोड़ा, जिला कोरबा (छत्तीसगढ़), पूर्व में तहसील बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, जिला कोरिया (छत्तीसगढ़), पश्चिम में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (छत्तीसगढ़), अनूपपुर और शहडोल (मध्यप्रदेश) निर्धारित की गई है।